ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 14 लोगों की मौत, तीन बच्चे हैं शामिल - नौ लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई. शनिवार को गिरिडीह में तीन, पलामू, दुमका और हजारीबाग में दो-दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार को गोड्डा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार महिलाएं शामिल थी.

Two children died due to thunderstorm in Hazaribag
हजारीबाग में वज्रपात से दो बच्चे की मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:18 PM IST

हजारीबागः झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच जिले में वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें शनिवार को हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडई कला गांव में दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां धान की रोपनी के दौरान दो बच्चे की मौत वज्रपात के गिरने से हो गई. इसके साथ ही वज्रपात से ही पलामू में भी दो लोग, दुमका में दो लोग और गिरिडीह में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार को गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल थी.



यह भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में चार महिलाएं शामिल

सेखा पंचायत के डंडई कला गांव में धान की रोपनी करने के दौरान दो बच्चे की मौत हो गई. इसमें सोनू कुमार यादव के पुत्र आठ वर्षीय अनीश कुमार यादव और दिलीप यादव के पुत्री 15 वर्षीय रूबी कुमारी शामिल हैं. दोनों अपने चचेरे भाई-बहन हैं. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार धान रोपने के लिए खेत में गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरा. इसमें दोनों बच्चे झुलस गए. परिजनों ने आनन-फानन में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गांव में एक साथ दो बच्चे की मौत से मातम पसर गया. दोनों बच्चे के घर में कोहराम मचा है. वहीं, जिला प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलामू में भी दो लोगों की मौत

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम कुहकुह गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली दो जगहों पर गिरी. इसमें कुहकुह गांव के 16 वर्षीय राजू कुमार और हरबे गांव के 45 वर्षीय सुरेश राम की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुमका में दो की मौत, पांच घायल

जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसमें 30 वर्षीय जितेंद्र पूजहर और 14 वर्षीय किशोर कलुआ पूजहर उर्फ बाबू शामिल हैं. इसके साथ ही पांच महिलाएं घायल हो गईं. इसमें तीन महिलाओं को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता पहुंचाए.

दुमका
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रशासन

गिरिडीह में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

जिले के बेंगाबाद व खुखरा थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना घटी है, जहां तीन लोगों की मौत हो गई हैं. बेंगाबाद में वज्रपात से सविता देवी सहित तीन महिला झुलस गई. इसमें सविता की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, खुखरा थाना क्षेत्र के जमदाहा में वज्रपात गिरने से 17 वर्षीय कविता मुर्मू और 32 वर्षीय सोनोदी की मौत हो गई.

शुक्रवार को भी हुई पांच की मौत

गोड्डा के परासी गांव में तीन महिलाएं खेत में काम कर रही थी. इस दौरान तेज बारिश शुरू हुई और अचानक बिजली गिरने से काम कर रही तीनों महिलाएं झुलस गई. स्थानीय लोगों को तीनों महिलाओं को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कसबा गांव में भी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई.

हजारीबागः झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच जिले में वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें शनिवार को हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडई कला गांव में दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां धान की रोपनी के दौरान दो बच्चे की मौत वज्रपात के गिरने से हो गई. इसके साथ ही वज्रपात से ही पलामू में भी दो लोग, दुमका में दो लोग और गिरिडीह में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार को गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल थी.



यह भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में चार महिलाएं शामिल

सेखा पंचायत के डंडई कला गांव में धान की रोपनी करने के दौरान दो बच्चे की मौत हो गई. इसमें सोनू कुमार यादव के पुत्र आठ वर्षीय अनीश कुमार यादव और दिलीप यादव के पुत्री 15 वर्षीय रूबी कुमारी शामिल हैं. दोनों अपने चचेरे भाई-बहन हैं. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार धान रोपने के लिए खेत में गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरा. इसमें दोनों बच्चे झुलस गए. परिजनों ने आनन-फानन में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गांव में एक साथ दो बच्चे की मौत से मातम पसर गया. दोनों बच्चे के घर में कोहराम मचा है. वहीं, जिला प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलामू में भी दो लोगों की मौत

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम कुहकुह गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली दो जगहों पर गिरी. इसमें कुहकुह गांव के 16 वर्षीय राजू कुमार और हरबे गांव के 45 वर्षीय सुरेश राम की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुमका में दो की मौत, पांच घायल

जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसमें 30 वर्षीय जितेंद्र पूजहर और 14 वर्षीय किशोर कलुआ पूजहर उर्फ बाबू शामिल हैं. इसके साथ ही पांच महिलाएं घायल हो गईं. इसमें तीन महिलाओं को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता पहुंचाए.

दुमका
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रशासन

गिरिडीह में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

जिले के बेंगाबाद व खुखरा थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना घटी है, जहां तीन लोगों की मौत हो गई हैं. बेंगाबाद में वज्रपात से सविता देवी सहित तीन महिला झुलस गई. इसमें सविता की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, खुखरा थाना क्षेत्र के जमदाहा में वज्रपात गिरने से 17 वर्षीय कविता मुर्मू और 32 वर्षीय सोनोदी की मौत हो गई.

शुक्रवार को भी हुई पांच की मौत

गोड्डा के परासी गांव में तीन महिलाएं खेत में काम कर रही थी. इस दौरान तेज बारिश शुरू हुई और अचानक बिजली गिरने से काम कर रही तीनों महिलाएं झुलस गई. स्थानीय लोगों को तीनों महिलाओं को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कसबा गांव में भी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई.

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.