पलामू: जिले में डांस म्यूजिक के साथ नए साल का जश्न शुरू हो गया है. मंगलवार को साल का अंतिम दिन है. साल के अंतिम दिन नए साल के स्वागत ने पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने जश्न मनाया और पार्टी किया. वहीं, नए साल को लेकर पलामू पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किया गया है. सभी रोड पर चेकिंग अभियान चलाने और होटल ढाबा में छापेमारी का निर्देश दिया है. वहीं, एसपी अजय लिंडा ने मंगलवार को जिला के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक कर नए साल को लेकर कई निर्देश जारी किए.
ये भी देखें- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नव वर्ष 2020 का शानदार स्वागत, देखें वीडियो
पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर आल बॉयज ग्रुप नाम के म्यूजिक सह डांस ग्रुप ने जमकर डांस किया और लोगों को झुमाया. पलामू के केचकी, अमानत,कोयल, सोन, बटान नदी के तटीय क्षेत्रों में लोगों की पिकनिक मनाने के लिए भीड़ उमड़ी.