पलामू: पबजी की लत और ताने से परेशान हो कर एक युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी थी. पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ले में हुए फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उनकी पत्नी के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने राजेश्वर राम चन्द्रवंशी के पड़ोसी शिवम पांडेय को गिरफ्तार किया है. शिवम पांडेय ने हत्याकांड से जुड़े कई तथ्यों की जानकारी पुलिस को दी है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन
फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी के तानों से परेशान था युवक
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी युवक फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी के तानों से काफी परेशान रहा करता था. आरोपी फौजी के घर के बीच काफी मधुर संबंध थे. उन्होंने बताया कि फौजी अक्सर युवक को कमजोर होने और एहसान करने का एहसास जताते थे. वह वर्षों से युवक को ताना दे रहे थे. युवक ने पहले भी हत्या के लिए मन मे सोचा था. घटना के दिन युवक का हाथ फल काटने के दौरान चाकू से कट गया था, वह उसकी दवा लेने के लिए जा रहा था. दवा लेने जाने के क्रम में फौजी ने उन्हें टोका और घर में बैठा लिया. घर में बिठाने के बाद फौजी ने युवक को ताना मारा और कहा कि वह जो भी है उनकी बदौलत है.
फौजी और उसकी पत्नी को मार डाला
एसपी ने बताया कि युवक हर समय अपने साथ चाकू रखता था और उसे PUBG की भी लत थी. उसके बाद आरोपी युवक आपे से बाहर हो गया और चाकू से फौजी पर वार कर दिया. जिसके बाद वह फौजी के पत्नी के पास गया और बोला की उसने हत्या की है. उसके बाद उसने उनकी पत्नी की भी हत्या कर डाली.
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिला पुलिस को सुराग
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से यह पता चलता है कि एक युवक दंपती के घर में घुसता है और कुछ देर बाद निकल जाता है. युवक के घर में पुलिस ने पूछताछ किया और उसे हिरासत में लिया तो उसने सब कुछ कबूल दिया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने ताने से परेशान होकर हत्या की थी. युवक फौजी के घर का करीबी था इसलिए उसने घर से रुपये और गहने भी ले लिए थे. पुलिस ने 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
पुलिस चाकू नहीं बरामद कर पाई अभी
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस चाकू से दंपती की हत्या की गई है, उस चाकू को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. युवक को पुलिस रिमांड पर लेगी और फिर से पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद युवक अपने घर में गया था और कपड़ा बदलकर दोस्त के साथ अमानत नदी के इलाके में घूमने गया था. इस दौरान उसने खून से सने अपने कपड़े को एक प्लास्टिक में पैक कर दिया था. उसने दोस्त को भनक तक लगने नहीं दी थी कि प्लास्टिक में क्या है और उसने कौन सी घटना को अंजाम दिया है. अमानत नदी जाने के क्रम में उसने हत्या में इस्तेमाल होने वाले चाकू को फेंक दिया था. जबकि कपड़े को अमानत नदी में फेंका था.