पलामू: जिला में अंधविश्वास में पड़कर बेटे और बहू ने मिलकर पिता को पीट-पीटकर मार डाला (Murder in superstition in Palamu). घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा और बहू घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के मझिआंव की है.
ये भी पढ़ें: खूंटी में पति ने पत्नी को बाजार जाने से किया मना, तो कर दी हत्या
ओझा गुणी का काम करता था पिता: जानकारी के अनुसार मझिआंव में धनुकी नाम का व्यक्ति ओझा गुणी का काम करता था. कुछ महीने पहले धनुकी का अपने बेटे बलराम के साथ विवाद हुआ था. इसी बात के बाद बलराम के छोटे बेटे की मौत हो गई थी. बलराम को आशंका थी कि ओझा गुणी में उसके बेटे की मौत हुई है. धनुकी पूजा पाठ के काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान बेटे और बहू ने मिलकर उसपर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने धनुकी को इलाज के लिए एमएमसीएच पलामू में भर्ती करवाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी ने की पुष्टि: पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंधविश्वास में घटना को अंजाम दिया गया है. बेटे और बहू ने मिलकर हत्या की है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. जान देने वाले बेटा और बहू फरार हो गए हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. एक लंबे अरसे के बाद पलामू में अंधविश्वास में इस तरह की घटना हुई है. घटना के बाद अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.