पलामूः जिला में लापता व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. महुआ चुनने गए बुजुर्ग की लाश 24 घंटे बाद बरामद की गयी है. बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से हत्या की है. क्योंकि उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- Dumka Crime News: बढ़ैत पंचायत के मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पूर्व मुखिया ने पांच लाख की सुपारी देकर शूटर से कराई थी हत्या
पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. मृतक की पहचान बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के टोना के रहने वाले रामसेवक पांडेय के रूप में हुई है. रामसेवक पांडेय बुधवार की सुबह महुआ चुनने के लिए घर से बाहर निकले थे और देर रात तक वापस घर नहीं लौटे. गुरुवार की सुबह ग्रामीण पशु चराने के लिए गांव से दूर गए थे. यहीं पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, ग्रामीणों ने उसकी पहचान रामसेवक पांडेय के रूप में की.
गांव में शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलने के बाद बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में अभी तक परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है, पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रामसेवक पांडेय की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस पूरे मामले में तकनीकी समेत कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है और लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों और परिजनों को पता नहीं चल पा रहा कि रामसेवक पांडेय की हत्या क्यों और किसने की.