पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा में पुलिस ने एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद युवती के शव को फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है, जहां डॉक्टरों की टीम ने शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Palamu Crime News: सोशल मीडिया पर अपराधियों का गैंगवार, एक दूसरे के खिलाफ उगल रहे आग, पुलिस ने कहा- इसे न दें तरजीह
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. पुलिस अगल-बगल के ग्रामीणों और थानों से किसी के गायब होने की जानकारी इकट्ठा कर रही है. शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के ग्रामीण पशुओं को लेकर पहाड़ के इलाका में गए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी चैनपुर थाना को दी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाहर की युवती का शव: ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि पिछले कई दिनों से इलाके में लोग नहीं जा रहे थे. युवती के शव के पास से पुलिस ने कुछ कपड़े और अन्य सामग्री को भी जब्त किया है. शुरुआत में पुलिस ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान करने की कोशिश की है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इलाके में कोई भी लड़की या औरत गायब नहीं है. ग्रामीणों को भी आशंका है कि बाहर की लड़की या औरत की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है. अपराधियों ने जंगली और सुनसान इलाके का फायदा उठाया है और घटना को अंजाम दिया है.