पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने विधि व्यवस्था को लेकर पलामू पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. विष्णु दयाल राम झारखंड के पूर्व डीजीपी भी रहे है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में एक बार फिर व्यवसायियों से रंगदारी के लिए कॉल आना शुरू हो गया है, कई व्यवसायी उनके पास पहुंचे हैं और इसकी शिकायत की है.
इसे भी पढे़ं: पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाया नेवी जवान की हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग
सांसद केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली और विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया. सांसद ने कहा कि जिले में बढ़ रहे आपराधिक मामले में वे पलामू डीसी और एसपी से बातचीत करेंगे. सांसद ने कहा कि जिस तरह से शिकायत मिल रही है, वह चिंतनीय है, पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि विधि व्यवस्था में सुधार हो सके.
दशक का यह ऐतिहासिक बजट
केंद्रीय बजट के विशेषताओं को बताते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि यह इस दशक का पहला बजट है और ऐतिहासिक है, आम बजट में सभी को ध्यान में रखा गया है और किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में विशेष ध्यान दिया गया है. सांसद ने कहा कि पहली बार जनगणना डिजिटल होने वाली है, इसके लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे.