पलामूः पलामू के हैदर नगर थाना क्षेत्र के राजबंधा गांव के एक घर में मां-बेटी का फंदे से झूलता शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया. पुलिस ने मृतका के पति और अन्य परिजनों से भी पूछताछ की है. फिलहाल मां-बेटी के शव की मिस्ट्री (mother-daughter Dead body mystery in Palamu) में पुलिस उलझी हुई है.
ये भी पढ़ें-सीबीआई की टीम ने रूपा तिर्की के बैचमेट महिला दारोगा से की पूछताछ, गुत्थी सुलझाने में लग सकता है 6 महीने
हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने इस मामले में बताया कि हैदर नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है. परिजनों के आवेदन और अनुसंधान में आई बातों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों ने आत्महत्या की है या हत्या है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है.
लॉकडाउन में पत्नी के साथ लौटा था घर
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका का पति जितेंद्र महाराष्ट्र के नागपुर में माप तोल कांटे पर मैकेनिक का काम करता था. इसी दौरान संगीता देवी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. लॉकडाउन में वह अपने गांव पर ही आ गया था और परिजनों के साथ रह रहा था. इधर घर में उसकी पत्नी संगीता और उसकी बेटी का शव मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.
एक पत्नी पहले से थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजबंधा गांव के जितेंद्र पासवान ने 2016 में महाराष्ट्र की रहने वाली संगीता देवी के साथ लव मैरिज की थी. जितेंद्र पासवान की एक पत्नी और उससे दो बच्चे पहले से ही थे.