ETV Bharat / state

पहले बेटे फिर अगले दिन मां का निकला जनाजा, सांप के डंसने से हुई मौत

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:07 AM IST

पलामू के पाटन में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घर से मां और बेटे का जनाज 24 घंटे के अंतराल पर निकला. सांप के काटने से दोनों की मौत हो गई.

mother and son died due to snakebite in palamu
पलामू में सर्पदंश से मां-बेटे की मौत

पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक घर से पहले बेटे की अर्थी निकली उसके अगले ही दिन मां की भी मौत हो गई. दोनों की मौत सांप के काटने से हुई. मां-बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः 'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत

दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सतन टोला में गुरुवार की रात घर के बाहर सोई हुई महिला अमीना बीबी को जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप ने वहीं सोये हुए महिला के 15 साल के बेटे अल्ताफ को भी डंस लिया. बताया जा रहा है कि गर्मी और उमस की वजह से दोनों मां-बेटे घर के बाहर सोये हुए थे. उसी वक्त ये हादसा हुआ.

सांप के काटने के बाद दोनों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण वहीं जमा हुए. ग्रामीणों ने सांप को मार डाला. दोनों को इलाज के लिए सतबरवा थाना क्षेत्र के तूम्बागाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार को बेटे अल्ताफ की मौत हो गई. अभी घर वाले बेटे की मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि शनिवार को मां अमीना बीबी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. 24 घंटे के अंतराल में एक घर से दो जनाजा निकला.

महिला अमीना बीबी के पति मोहम्मद कुदुस दोस्त पांवरिया का काम करते हैं. पांवरिया समुदाय के लोग किसी समारोह में गीत को गाते हैं जिससे उन्हें आमदनी होती है. मोहम्मद कुदुस ने बताया कि मां-बेटे से कुछ दूरी पर ही वो भी सोये हुए थे, सांप उनके बगल से गुजरा था.

पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक घर से पहले बेटे की अर्थी निकली उसके अगले ही दिन मां की भी मौत हो गई. दोनों की मौत सांप के काटने से हुई. मां-बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः 'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत

दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सतन टोला में गुरुवार की रात घर के बाहर सोई हुई महिला अमीना बीबी को जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप ने वहीं सोये हुए महिला के 15 साल के बेटे अल्ताफ को भी डंस लिया. बताया जा रहा है कि गर्मी और उमस की वजह से दोनों मां-बेटे घर के बाहर सोये हुए थे. उसी वक्त ये हादसा हुआ.

सांप के काटने के बाद दोनों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण वहीं जमा हुए. ग्रामीणों ने सांप को मार डाला. दोनों को इलाज के लिए सतबरवा थाना क्षेत्र के तूम्बागाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार को बेटे अल्ताफ की मौत हो गई. अभी घर वाले बेटे की मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि शनिवार को मां अमीना बीबी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. 24 घंटे के अंतराल में एक घर से दो जनाजा निकला.

महिला अमीना बीबी के पति मोहम्मद कुदुस दोस्त पांवरिया का काम करते हैं. पांवरिया समुदाय के लोग किसी समारोह में गीत को गाते हैं जिससे उन्हें आमदनी होती है. मोहम्मद कुदुस ने बताया कि मां-बेटे से कुछ दूरी पर ही वो भी सोये हुए थे, सांप उनके बगल से गुजरा था.

Last Updated : Sep 12, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.