पलामूः जिला समाहरणालय परिसर में आपदा और प्रबंधन विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसमें अधिकारियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में आग से बचने का मॉकड्रिल किया. गर्मी की शुरूआत में मॉकड्रिल से लोगों को आग से बचने के लिए जागरुक करने का अभियान शुरू किया गया है.
डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि लोगों को आग से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं. मॉक ड्रिल कर लोगों को आग बुझाने के लिए बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर के बाद इसे प्रखण्ड और पंचायत स्तर पर भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अन्नपूर्णा देवी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची CM आवास, आधे घंटे तक हुई बातचीत
आगजनी के आंकड़ों में कमी लाना उद्देश्य
पलामू में 2018 में 80 से अधिक जगहों पर आगजनी की घटना हुई थी. इस दौरान लाखों का जान माल का नुकसान हुआ था. 2019 में अब तक आधा दर्जन से अधिक इलाकों में आगजनी की घटना हुई है. अधिकतर आगजनी की घटना से नुकसान जागरूकता के अभाव में हुआ है.
मॉक ड्रिल में बताया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर लोग घबराए नहीं बल्कि दिमाग से काम लेकर उसे बुझाए. जब तक सिलेंडर का निचला हिस्सा गर्म नहीं होगा तब तक वह ब्लास्ट नहीं होगा.