पलामू: जिले में 45 प्लस के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान की धीमी गति को तेज करने के लिए जिला प्रशासन एक अनूठी पहल करने जा रहा है. प्रशासन अब लोगों को उनके मनचाहे जगह पर वैक्सीन उपलब्ध कराएगा, इसके लिए मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान को शुरू करने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- पलामू में दो दिनों का स्पेशल वैक्सीन ड्राइव, खास गांव के लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लेने
क्या है पूरी योजना?
दरअसल पूरे पलामू जिले की बात करें तो 45 प्लस वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक मात्र 33 फीसदी लोगों ने ही टीका लिया है. अभियान की धीमी गति को तेज करने के लिए प्रशासन ने एक नई योजना पर काम शुरु कर दिया है. जिसके तहत लोगों के डिमांड पर गांव गांव वैक्सीन वैन भेजी जाएगी. और सभी को वैक्सीन उनके मनचाहे गांव या मोहल्ले में उपलब्ध कराया जाएगा.
आपके गांव में कैसे आएगी वैक्सीन वैन?
डीसी शशि रंजन के मुताबिक किसी गांव में वैक्सीन वैन तभी जाएगी. जब वहां के 45 साल के उपर के 20 लोग एक जगह एकत्र होकर टीका लेने के लिए कंट्रोल रूम या विभाग के नंबर पर कॉल करेंगे. फोन किए जाने के बाद वैक्सीन वैन उस गांव या मोहल्ले में पहुंचेगी और सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही डीसी ने सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
मृतक सरकारी कर्मियों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने पलामू गढ़वा और लातेहार में कोविड 19 से मरने वाले सरकारी कर्मियों की सूची मांगी है, यह सूची सरकार को भेजी जाएगी ताकी कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मियों के परिजनों को राहत और मुआवजा दिया जा सके.