पलामू: 2024 के अंतिम महीने में झारखंड विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वर्तमान विधानसभा के विधायकों को अंतिम वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपए की राशि उनके निधि के रूप में दी जाती है, जिससे वह कई योजनाओं की स्वीकृति देते हैं. पलामू जिला में पांच विधायक हैं जिनमें से चार विधायक भाजपा के जबकि एक विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हैं.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे पलामू में अब तक 2494 लाख रुपए विधायक निधि से खर्च हो चुके हैं. पांकी के विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता, बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के के निधि में राशि शेष नहीं बची है. वहीं, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के निधि में 5.714 लाख जबकि हुसैनाबाद विधायक के निधि में 0.005 राशि शेष बची हुई है. पलामू के विधायकों ने अपने निधि से सबसे अधिक रोड और छोटे पूल पर अधिक खर्च किया है.
विधायकों ने अपने निधि से बड़े पैमाने पर शमशान घाट की मरम्मत के साथ-साथ आने योजनाओं के बीच स्वीकृति दी है. कई इलाकों में विधायकों ने अपने निधि से पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था की है. इसके अलावा पीसीसी रोड पर अधिक पैसे खर्च किए गए हैं. पलामू के विभिन्न इलाकों में विधायक निधि से 250 से अधिक रोड की स्वीकृति और निर्माण कार्य किए गए हैं.
पलामू के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि अधिकतर विधायक निधि का छोटे-छोटे योजनाओं में खर्च कर रहे हैं. कई इलाकों में पेयजल के संकट को विधायक निधि से दूर किया जा सकता है. विधायक निधि आपदा के वक्त में मदद करती है लेकिन बड़ी योजनाओं में इसे खर्च नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें