पलामू : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा हुसैनाबाद के नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के भवन को झारखंड राज्य भवन निर्माण लिमिटेड से अधिग्रहण कर पढ़ाई शुरू करने का मामला मंगलवार को सदन में उठाया गया. इस मामले को हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाया. उन्होंने पूछा कि डिग्री कॉलेज हुसैनाबाद के नवनिर्मित भवन का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराकर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, पलामू द्वारा हैंडओवर करने के लिए नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय को पत्राचार किया गया है. लेकिन अब तक भवन का अधिग्रहण नहीं हो सका है. जिसके कारण डिग्री कॉलेज शुरू नहीं हो पा रहा है.
सरकार ने दिया जवाब: विधायक के इस सवाल पर सरकार की ओर से भी जवाब आया. सरकार ने जवाब दिया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू ने पत्रांक संख्या 642 के जरिये रिपोर्ट दी है. दिनांक 15.12.2023 के अनुसार दिनांक 9.9.2023 को विश्वविद्यालय द्वारा भवन का निरीक्षण जांच समिति द्वारा किया गया, जिसमें कार्यपालन अभियंता सदस्य थे. निरीक्षण के दौरान कॉलेज की चहारदीवारी का निर्माण अधूरा रहने और कंप्यूटर की अनुपलब्धता के कारण स्थानांतरण नहीं हो सका. संबंधित मंत्री ने हुसैनाबाद के डिग्री कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद के झरहा गांव में एक वर्ष पूर्व बने डिग्री कॉलेज में अब तक पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. इसका भवन बनकर तैयार है, लेकिन कुछ कमियों के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका है. विधायक कमलेश सिंह इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसे लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: सदन में गूंजा वज्रपात का मुद्दा, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाई आश्रितों को मुआवजा देने की मांग
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार की कार्यशैली से एनसीपी असंतुष्ट, विधायक ने दोहराई हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग
यह भी पढ़ें: हुसैनाबाद विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मजदूर का शव श्रीलंका से भारत मंगाने का किया आग्रह