पलामूः उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकट्टा स्थित कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के चेचन्हा गांव के रहने वाले शिबू चंद्रवंशी के रूप में की गई है. शिबू चंद्रवंशी 28 जनवरी से गायब था. शव मिलने के बाद परिजनों ने शिबू चंद्रवंशी की हत्या की आशंका जाहिर की. हालांकि, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम करवाया.
यह भी पढ़ेंःपलामू में बोरी में मिला शव, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
उंटारी रोड थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों की आशंका के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को शिबू चंद्रवंशी अपने गांव से बारात में शामिल होने करकट्टा गया था. लेकिन उसी दिन से शिबू गायब है. शिबू के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली थी.
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कुआं में शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव की पहचान की. इसके बाद शिबू के परिजन को घटना की जानकारी दी.