पलामू: जिले में लू लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मृतक तैयब अली पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को मृतक गाजियाबाद से पलामू चियांकि हवाई अड्डा पर पहुंचा, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के नबीनगर पहुंचा था, जिसके बाद वह ट्रक से पलामू के हरिहरगंज तक पहुंचा.
ये भी पढ़ें- 28 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
जानकारी के अनुसार मृतक हरिहरगंज से ऑटो के सहारे चियांकि हवाई अड्डा पहुंचा, जहां स्क्रीनिंग के बाद सभी को घर भेजा गया, लेकिन चियांकि हवाई अड्डा में उसकी अचानक तबीयत खराब हुई. एंबुलेंस से उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. देर शाम उसके शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टरों के अनुसार लू से तैयब अली की मौत हुई है. सफर के दौरान काफी देर तक धूप में रहा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.