पलामू: भरूच से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे प्रवासी मजदूरों से किराया वसूला गया है. एक-एक मजदूर से 650-650 रुपए वसूले गए, उसके बाद टिकट दिया गया.
525 से 1000 रुपए तक वसूले गए
मंगलवार को भी विशाखापत्तनम से पलामू पहुंचे मजदूरों से 525 से 1000 रुपए तक वसूले गए थे. गुजरात के भरूच से पलामू पहुंचे अधिकतर मजदूर एलएंडटी कंपनी में काम करने वाले है. कुछ मजदूरों ने बताया कि कंपनी में ही एक कर्मी ने पैसा वसूला. जबकि कई ने बताया कि कंपनी से रेलवे स्टेशन जाने के दौरान पैसा वसूला गया था, उसके बाद ही टिकट दिया गया. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने घर आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास! डायन बिसाही के शक में एक शख्स की हत्या, 2 गिरफ्तार
भरूच से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1208 मजदूर पहुंचे पलामू
गुजरात के भरूच से बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची. ट्रेन से 1,208 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे. सभी की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई. जबकि पलामू के बाहर के मजदूरों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. पलामू में अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 6,000 से अधिक मजदूर पलामू पहुंच चुके हैं. अधिकतर मजदूर संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं, जबकि कई मजदूर होम क्वॉरेंटाइन में हैं.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में मोक्ष प्राप्ति करना भी मुश्किल, लॉकर में बंद हैं अस्थियां
भरूच से कहां के कितने मजदूर पहुंचे हैं पलामू
- पलामू के 324, गढ़वा 508, सिमडेगा 80, देवघर 30
- धनबाद 20, दुमका 23, गोड्डा 56, पाकुड़ 29
- साहिबगंज 38, चतरा 10, कोडरमा 08, हजारीबाग 04
- खूंटी 16, रांची 01, बोकारो 01, पश्चिमी सिंहभूम 15
- पूर्वी सिंहभूम 01, गुमला 22, गिरिडीह के 322 मजदूर पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं.