ETV Bharat / state

पलामू में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पलामू के कुरदाग गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने विवाहिता के पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

married woman murder in Palamu
महिला की हत्या
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:54 PM IST

पलामू: जिले में हुसैनाबाद थाना के महुडंड पंचायत के कुरदाग गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता के मायके वालों ने पति समेत ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मायके वालों को दी गई गलत सूचना

लिखित आवेदन में कहा गया है कि 12 दिसंबर को मोबाइल पर सूचना मिली की आरती घर से भाग गई है. 14 दिसंबर को मायके वाले कुरदाग गांव आरती का पता लगाने पहुंचे तो गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि आरती की हत्या कर शव को जला दिया गया है. घटना के बाद विवाहिता के ससुराल के सभी लोग घर से गायब हैं. घर के पीछे बने बाथरूम के पास खून के धब्बे पडे थे, जिसके बाद 15 दिसंबर को इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

इसे भी पढे़ं: हाइवे पर लूटपाट के लिए पांच हजार में खरीदी हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने कुरदाग गांव में शव जलाए गए स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस को जला हुआ कुछ अवशेष मिला. हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतका की मं के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पलामू: जिले में हुसैनाबाद थाना के महुडंड पंचायत के कुरदाग गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता के मायके वालों ने पति समेत ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मायके वालों को दी गई गलत सूचना

लिखित आवेदन में कहा गया है कि 12 दिसंबर को मोबाइल पर सूचना मिली की आरती घर से भाग गई है. 14 दिसंबर को मायके वाले कुरदाग गांव आरती का पता लगाने पहुंचे तो गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि आरती की हत्या कर शव को जला दिया गया है. घटना के बाद विवाहिता के ससुराल के सभी लोग घर से गायब हैं. घर के पीछे बने बाथरूम के पास खून के धब्बे पडे थे, जिसके बाद 15 दिसंबर को इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

इसे भी पढे़ं: हाइवे पर लूटपाट के लिए पांच हजार में खरीदी हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने कुरदाग गांव में शव जलाए गए स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस को जला हुआ कुछ अवशेष मिला. हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतका की मं के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.