पलामू: जिले के छत्तरपुर के एक व्यक्ति की छत्तीसगढ़ में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक का बेटा और साल भी जख्मी है. घटना छतीसगढ़ के अम्बिकापुर तहसील थाना क्षेत्र की है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र शर्मा, बेटा राजेश शर्मा और साला उपेंद्र अंबिकापुर में बढ़ई मिस्त्री का काम करते है. तीनों कुछ दिन पहले ही छत्तरपुर से अम्बिकापुर कमाने गए थे.
ये भी पढ़ें-गर्मी से निजात के लिए लोग उपयोग कर रहे आधुनिक उपकरण, भूलते जा रहे घड़ों का इस्तेमाल
क्या था मामला
दरअसल, मामला घर के दरवाजे बनाने को लेकर शुरू हुआ था. होटल व्यव्सायी मुकेश गोस्वामी ने एक बढ़ई से दरवाजे बनवाये थे. दरवाजा पसंद ना आने पर उसने बढ़ई के औजार रख लिये थे. जिस वजह से बढ़ई परेशान था.
इसी बीच मुकेश गोस्वामी ने खबर भेजी की आकर माफी मांग लो बात खत्म करो, लेकिन जब महेंद्र शर्मा माफी मांगने पहुंचा तो मुकेश गोस्वामी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पहले उसकी पिटाई की, फिर महेंद्र के साथ उसके बेटे और सहयोगी को अपने फार्म हाउस ले गया. वहां महेंद्र को इस तरह मारा की उसकी मौत हो गई. वहीं, दोनों को गंभीर चोट आई है.
कौन है मुकेश गोस्वामी
मुकेश गोस्वामी पहले भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है. कुछ साल पहले शहर के नेपाल लॉज के मालिक की हत्या के मामले में सजा काट कर मुकेश बाहर आया था और शहर में होटल चला रहा था. इस बीच कई बार छोटी मोटी वारदातों में शामिल होना इसके लिए आम बात हो चुकी थी, और एक बार फिर एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.