पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र ललगाड़ा पंचायत के गिद्धयामाना पहाड़ से एक युवक का शव बरामद किया गया. इसी सूचना पर एसआई मृत्युंजय तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ललगाड़ा पंचायत झड़वाछड़न निवासी बिनेश्वर भुईयां के पुत्र 18 वर्षीय सुनील भुईयां के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सुनील बीते 31 मार्च को घर से मछली पकड़ने की बात कह कर निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. इस दौरान उसके परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. रविवार को सुनीय का शव मिलने से गांव में मातम का माहौल है. मामले में पुलिस इंस्पेक्टर श्रीसिह मुंडा ने बताया कि शव बरामद किया गया है, प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.