पालघरः झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले नौसेना अधिकारी सूरज कुमार को चेन्नई से अगवा नहीं किया गया और ना ही हत्या की गई. नौसेना अधिकारी ने खुद पेट्रोल डाल कर आत्महत्या की है. यह खुलासा पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने किया है. 5 फरवरी को नौसेना अधिकारी को पालघर में गंभीर रूप से झुलसे हुए मिले थे. जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
अपहरण की घटना निकली झूठी
पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात को लेकर 100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 10 टीमें बनाई. इस टीम ने चेन्नई और तलासरी के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए, जिससे पता चला है कि तलासरी के एक पेट्रोल पंप से 300 रुपये का पेट्रोल खरीदा था और खुद आत्महत्या करने के लिए आग लगाई. लेकिन, पुलिस को मनमाफिक कहानी बताई, जांच में झूठी निकली है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के रहने वाले नौसेना अधिकारी को पालघर में जिंदा जलाया
कर्ज में था नौसेना अधिकारी
पुलिस को सूरज कुमार के बैंक डिटेल्स से पता चला है कि उन्होंने शेअर बाजार में 18 लाख रुपये लगाये थे. उसमे काफी नुकसान हुआ था. इसके साथ ही 76 हजार का कर्ज था. वहीं दोस्तो से भी लाखों रुपये कर्ज ले रखा था. पालघर पुलिस ने बताया कि सूरज कुमार 13 बैंक से कर्ज लिया था. इसके अलावा अपने ससुर से 9 लाख रुपये भी लिये थे. उन्होंने अपने परिवार को इस कर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या की कोशिश की और पुलीस को जो बातें बताई, वह सब झूट निकली. उन्होंने अपहरण और हत्या का ढोंग रचा था.
सीसीटीवी फुटेज में घूमते दिखे
पुलिस को चेन्नई और तलासरी के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सूरज इन सभी सीसीटीवी फुटेज में आराम से घूमता दिखा. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि उसने तलासरी के एक पेट्रोल पंप से 300 रुपये का पेट्रोल खरीदा था. इतना ही नहीं, सूरज कुमार दुबे के पास तीन मोबाइल थे, लेकिन परिवार को तीसरे मोबाइल की जानकारी नहीं थी. फरवरी तक यह तीसरा नंबर भी चालू था. लेकिन, इस नंबर के बारे में परिवार के सदस्यों को पता नहीं था.
यह भी पढ़ेंःनौसेना अधिकारी सूरज की हत्या के बाद पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार
मौत से पहले दिया गया बयान था गलत
नौसेना के अधिकारी सूरज कुमार दुबे ने पुलिस को बयान दिया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था और फिरौती नहीं देने की वजह से हत्या करने की कोशिश की गई. लेकिन, पुलिस ने बताया कि दूबे की मौत से पहले दिया गया बयान गलत निकला.