ETV Bharat / state

पलामू के चार शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की आपूर्ति, रोड टैक्स नहीं देने पर वाहन मालिकों को नोटिस - Palamu District Transport Department

पलामू के चार शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाएगी. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर बिश्रामपुर, हरिहरगंज, चैनपुर और हुसैनाबाद के इलाके में घरेलू गैस की सप्लाई की योजना है. इसे लेकर उपायुक्त ने बीपीसीएल के प्रबंधन के साथ बैठक की.

LPG supply from pipeline in four urban areas of Palamu
शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की आपूर्ति
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:00 PM IST

पलामू: जिले के चार शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए पलामू जिला प्रशासन ने पहल की है. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर बिश्रामपुर, हरिहरगंज, चैनपुर और हुसैनाबाद के इलाके में घरेलू गैस की सप्लाई की योजना है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने बीपीसीएल के प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में डीसी शशि रंजन और नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति की जाएगी, जबकि सीएनजी स्टेशन से गैस की आपूर्ति भी की जानी है.


रोड टैक्स नहीं देने पर 23272 वाहन मालिकों को नोटिस
पलामू जिला परिवहन विभाग ने रोड टैक्स नहीं देने वाले 23272 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है. वाहन मालिकों पर 31.45 करोड़ रुपये का टैक्स बाकी है. मामले में डीसी शशि रंजन के आदेश पर डीटीओ अनवर हुसैन ने नोटिस जारी किया है. बीडीओ ने बताया कि टैक्स का भुगतान नहीं करने पर वाहनों को जब्त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पलामू: सरकार पर दलित और आदिवासीयों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को खत्म करने का आरोप, आंदोलन की घोषणा

डीसी ने किया समाज कल्याण विभाग की समीक्षा
डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की. बैठक में कहा गया कि जिन इलाकों में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक है, वहां की स्कूलों को मॉडल बनाया जाएगा. बैठक में कहा गया कि हरिहरगंज छतरपुर बिश्रामपुर हुसैनाबाद पाठक और मेदिनीनगर को महिला शक्ति केंद्र योजना की शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.