पलामू: कोरोना वायरस को लेकर जिले में सभी डाक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. कोरोना को लेकर हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल परिसर के बाहर एक वार्ड भी बनाया गया. रांची में कोरोना के चार संदिग्धों के पहचान के बाद हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को स्वाथ्य विभाग की हाई लेवल की बैठक हुई. इस बैठक में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी समेत स्वाथ्य विभाग के टॉप अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी डाक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
ये भी देखें- विधानसभा में विपक्ष के रवैये पर जेएमएम का तंज, कहा- जनता के साथ अन्याय कर रही है बीजेपी
बैठक में कहा गया कि चीन, कोरिया, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और नेपाल से आए हुए यात्रियों को सर्विलांस पर रखने का निर्देश दिया. कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क और दवाओं की व्यवस्था करने को कहा गया है. पलामू में लगभग 22 लाख की आबादी पर 129 डॉक्टर हैं. जिसमे 65 स्वाथ्य विभाग में है जबकि 64 मेडिकल कॉलेज में हैं. मेडिकल कॉलेज में 124 पद स्वीकृत है, जिसमें से 64 डॉक्टर तैनात है.