पलामू: फुटवियर की आड़ में पलामू में गुटखा की बड़ी खेप मंगवाई गई थी. इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ. पुलिस इस मामले में आरोपी मकसूद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल, 15 अक्टूबर को सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टाउन थाना की पुलिस ने साहित्य समाज चौक स्थित सूरज ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की थी. इस दौरान एक ट्रक गुटखा पकड़ा गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट कार्यालय से राजेश गुप्ता, अरुण कुमार और धनंजय पासवान को गिरफ्तार किया था. जांच में पाया गया कि 120 बोरा गुटखा मंगवाया गया था, जिसमें से 40 बोरा के करीब बाजार में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़े- झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र, समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर अतिथि संख्या तय करने की मांग
गुटखा को फुटवियर की आड़ में मंगवाया गया था. जांच में यह पाया गया कि सभी बोरे में गुटखा भरा हुआ था लेकिन उसके कागजात फुटवियर के थे. गुटखा को दिल्ली की एक कंपनी से मंगाया गया था. पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि गुटखा मेदिनीनगर के मकसूद नाम के व्यक्ति ने मंगवाया था. मकसूद पान मसाला और गुटखा का बड़ा कारोबारी है. टाउन थाना की पुलिस जब्त गुटखा को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट करने की तैयारी कर रही है. टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में जांच जारी है. आरोपी मकसूद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.