पलामूः जातियों में बंट गए तो मिटा दिए जाएंगे, हम एकजुट रहें तो सनातन मजबूत रहेगा. यह बातें देश के चर्चित कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कही हैं. दरअसल, पलामू में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 21 से 28 नवंबर तक पलामू के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
भागवत कथा कराने पलामू पहुंचे हैं देवकीनंदन ठाकुरः महायज्ञ में प्रतिदिन कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भागवत कथा का अमृतपान लोगों को करा रहे हैं. शनिवार को देवकीनंदन ठाकुर पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीबीर और सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया के इलाके के भ्रमण पर पहुंचे. दोनों जगह पर देवकीनंदन ठाकुर ने कई विषयों पर अपनी बात रखी. इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने सभा को भी संबोधित किया. देवकीनंदन ठाकुर ने राम मंदिर, सनातन धर्म, धर्म परिवर्तन समेत कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी.
धर्म परिवर्तन को बताया गलतः देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कई लोग लालच में आकर अपना धर्म परिवर्तन कर लेते हैं, पर यह गलत है.वे लोग जो लालच में आकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सनातन धर्म पर कई हमले हुए हैं. अब काले-पीले लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है. मथुरा में भी राधा-कृष्ण का मंदिर बनाया जाना है.
सनातन समाज को एकजुट रहने का दिया संदेशः देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातनी अगर जातियों में बंट गए तो मिटा दिए जाएंगे. सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. बदलते वक्त के साथ हमारी भावनाएं भी बदली हैं. हम सभी धर्म की इज्जत करते हैं, लेकिन हमारी तरफ कोई देखेगा तो अब उन्हें प्यार नहीं मिलेगा. इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच कपड़े और कंबल का भी वितरण किया.
ये भी पढ़ें- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का पलामू दौरा, शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने लिया भाग
10 दिसंबर से पलामू में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, अमानत नदी तट पर तीन दिवसीय कार्यक्रम
पलामू में होगा आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर का कथा वाचन, 21 से 28 नवंबर तक होगा कार्यक्रम