ETV Bharat / state

पलामू में कृषि कानून के खिलाफ JMM का प्रदर्शन, DC ने लगाया जनता दरबार - DC public court in Palamu

पलामू में मंगलवार को कई खबरें सामने आई. जिले में कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम ने प्रदर्शन किया तो वहीं, डीसी ने जनता दरबार लगाया. सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू का उठाव करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया तो वहीं, सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई.

JMM protested against agricultural law in Palamu
पलामू समाहरणालय
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:53 PM IST

पलामू: कृषि कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पलामू कचहरी परिसर में धरना दिया गया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने कहा कि किसान कानून किसान विरोधी, झारखंड में इसे लागू नहीं किया जाएगा. केंद्र की सरकार पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए किसान कानून ला रही है. प्रदर्शन का नेतृत्व जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया.

बालू का उठाव करते दो ट्रैक्टर जब्त
सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रही. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खनवा में अमानत नदी के घाट से बालू का उठाव करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया. सोमवार को सिंगरा में कोयल नदी से बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. कार्रवाई का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने किया.

कोयल आजीविका अप्रैजल पर चर्चा
पलामू का कोयल आजीविका अप्रैजल पार्क बाजार के अनुरूप कपड़ों को तैयार करेगा यह निर्णय पलामू जिला प्रशासन ने लिया है. प्रवासी मजदूर को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर डीडीसी शेखर जमुआर ने परिसदन में विभिन्न व्यवसाय संगठन और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोयला आजीविका अप्रैजल पार्क के विषय में चर्चा किया गया. अप्रैजल पार्क के माध्यम से बाजार के अनुसार कपड़ों को तैयार किया जाएगा. बाजार में बेचा जाएगा, बैठक में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर के साथ जेएसएलपीएस के अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- धनबाद की छात्रा को मॉडल मेकिंग के लिए ISRO ने दिया पहला स्थान, देश में घुसे आतंकियों की खोलेगी पोल


डीसी ने लगाया जनता दरबार
डीसी शशि रंजन अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में 40 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को सेनेटाइज करवाया गया. उसके बाद उनकी समस्या को सुना गया. एक शिक्षक ने मानदेय भुगतान, एक महिला ने अपने रैयती जमीन पर दबंगों के कब्जा का मामला उठाया. कई लोगों ने सरकारी योजना को लेकर शिकायत किया. जनता दरबार में शिकायत दर्ज को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है, सभी शिकायतों पर कार्रवाई 15 दिनों के अंदर किया जाना है.



दुर्घटना में एक की मौत
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भादवा में टेंपो दुर्घटना में विक्रमा राम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. विक्रमा राम अपने रिश्तेदार की शादी तय कर वापस लौट रहा था. टेंपो पर करीब 6 लोग सवार थे. तेज रफ्तार के कारण टेंपो पलट गई. टेंपो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए विश्रामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां विक्रमा राम की मौत हो गई.

पलामू: कृषि कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पलामू कचहरी परिसर में धरना दिया गया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने कहा कि किसान कानून किसान विरोधी, झारखंड में इसे लागू नहीं किया जाएगा. केंद्र की सरकार पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए किसान कानून ला रही है. प्रदर्शन का नेतृत्व जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया.

बालू का उठाव करते दो ट्रैक्टर जब्त
सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रही. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खनवा में अमानत नदी के घाट से बालू का उठाव करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया. सोमवार को सिंगरा में कोयल नदी से बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. कार्रवाई का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने किया.

कोयल आजीविका अप्रैजल पर चर्चा
पलामू का कोयल आजीविका अप्रैजल पार्क बाजार के अनुरूप कपड़ों को तैयार करेगा यह निर्णय पलामू जिला प्रशासन ने लिया है. प्रवासी मजदूर को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर डीडीसी शेखर जमुआर ने परिसदन में विभिन्न व्यवसाय संगठन और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोयला आजीविका अप्रैजल पार्क के विषय में चर्चा किया गया. अप्रैजल पार्क के माध्यम से बाजार के अनुसार कपड़ों को तैयार किया जाएगा. बाजार में बेचा जाएगा, बैठक में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर के साथ जेएसएलपीएस के अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- धनबाद की छात्रा को मॉडल मेकिंग के लिए ISRO ने दिया पहला स्थान, देश में घुसे आतंकियों की खोलेगी पोल


डीसी ने लगाया जनता दरबार
डीसी शशि रंजन अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में 40 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को सेनेटाइज करवाया गया. उसके बाद उनकी समस्या को सुना गया. एक शिक्षक ने मानदेय भुगतान, एक महिला ने अपने रैयती जमीन पर दबंगों के कब्जा का मामला उठाया. कई लोगों ने सरकारी योजना को लेकर शिकायत किया. जनता दरबार में शिकायत दर्ज को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है, सभी शिकायतों पर कार्रवाई 15 दिनों के अंदर किया जाना है.



दुर्घटना में एक की मौत
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भादवा में टेंपो दुर्घटना में विक्रमा राम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. विक्रमा राम अपने रिश्तेदार की शादी तय कर वापस लौट रहा था. टेंपो पर करीब 6 लोग सवार थे. तेज रफ्तार के कारण टेंपो पलट गई. टेंपो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए विश्रामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां विक्रमा राम की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.