पलामू: झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट विस्तार की कवायद तेज हो गई है. इस बार जेएमएम ने पलामू प्रमंडल से एक मंत्री पद की मांग की है. जिसको लेकर जेएमएम जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने पार्टी हाई कामान को सूचित किया है.
हेमंत सरकार में कैबिनेट गठन की कवायद तेज हो गई है. झारखंड की राजनीतिक राजधानी कहा जाने वाला पलामू प्रमंडल को इस बार एक भी मंत्री पद मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. पलामू प्रमंडल के 9 सीटों में से 3 सीट पर ही महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. गढ़वा और लातेहार सीट से जेएमएम चुनाव जीतने में कामयाब रहा. ऐसे में अब यहां से मंत्री पद के लिए मांग भी उठने लगा है.
इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वालों पर योगी सरकार की कार्रवाई को सांसद ने सराहा, कहा- नागरिकता तय करना केंद्र का विषय
जेएमएम के पलामु जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से पलामू प्रमंडल को एक मंत्री पद देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पलामू में महागठबंधन के विधायकों की संख्या जरुर कम है लेकिन, मंत्री पद मिलने से क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से होंगे. साथ ही पलामू प्रमंडल में पार्टी को मजबूती मिलेगी.