पलामू: जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना समेत कई महत्वपूर्ण गतिविधियां रही, जिस पर आम लोगों का ध्यान रहा. नेशनल हाइवे-75 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि रांची में हुए दुष्कर्म और सीएम काफिला पर हमला मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष ने जमकर राजनीति की.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
पलामू के डालटनगंज-रांची एनएच-75 पर खामडीह में हुए सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम ललन सिंह था वो सतबरवा एरुआ गांव का रहने वाला था. वह अपने ससुराल में आया हुआ था. बुधवार सुबह वह सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-अब रांची में भी ईडी का जोनल ऑफिस, रांची सब-जोनल ऑफिस पटना से हुआ अलग
ओरमांझी घटना के विरोध में भाजपा का धरना
रांची के ओरमांझी में लड़की के सिर कटी लाश मिलने के मामले में भाजपा ने पलामू के समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी भेजा. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं. लगातार उनके साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य सरकार महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम है.
जेएमएम ने भाजपा का पुतला फूंका
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची में सीएम पर हुए हमले का मामले में भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका. पूरे कार्यक्रम का पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने नेतृत्व किया. मौके पर जेएमएम नेताओं ने कहा कि चुनाव हारने से भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. राज्य सरकार विकास के लिए कई काम तेजी से कर रही है, जो भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है. यही कारण है कि हिंसा की राजनीति हो रही है.