पलामूः JJMP का नाम गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव से जुडने के बाद संगठन में नाराजगी थी. सरेंडर के बाद भवानी ने कई खुलासे किए हैं. आत्मसमर्पण करने बाद JJMP नक्सली भवानी भुइयां ने कई खुलासे किए हैं. प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का नाम गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन से जुड़ने के बाद संगठन के अंदर नाराजगी हुई थी. उसने पलामू पुलिस को बताया कि JJMP का कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन श्रीवास्तव से कोई संबंध नहीं है.
इसे भी पढ़ें- गांव में लगे पोस्टर को देख नक्सली बन गया भवानी, JJMP के पास बचे हैं 40 सदस्य
कुछ महीने पहले यह खबरें निकल कर सामने आई थी कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का संबंध नक्सली संगठन JJMP से है. इस खबर आने के बाद नक्सली संगठन JJMP कमांडर एक दूसरे से संबंधों के बारे में जानकारी ली थी. इस बात का खुलासा आत्मसमर्पण करने वाले जेजएमपी के सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां ने किया है. भवानी भूइयाँ ने पिछले रविवार को पलामू पुलिस के समक्ष हथियार डाले थे. भवानी भुइयां ने पलामू पुलिस को बताया है कि जेजेएमपी का कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन श्रीवास्तव से कोई संबंध नहीं है. अपराधियों का नाम जुड़ने के बाद संगठन के टॉप कमांडरों ने कई लोगों से पूछताछ किया था. संगठन में इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया, जिसमें गैंगस्टर्स और जेजेएमपी के संबंधों का खंडन किया था.
नक्सलियों का गैंगस्टर्स कनेक्शन! नक्सली संगठन जेजेएमपी का प्रभाव क्षेत्र पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला के इलाकों में रहा है. पलामू में कई अपराधियों के नाम पहले भी इस संगठन से जुड़ चुका है. सुजीत सिन्हा के कई गुर्गे ने पूर्व में पलामू पुलिस को बताया था कि नक्सली संगठन JJMP में वो पहले रह चुके हैं. भवानी के पास पलामू पुलिस ने कई नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं. इन पर्चो में जेजेएमपी का अपराधी और कई लोगों से जुड़ाव को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गयी है. इन पर्चो में लिखी गई जानकारी के आधार पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.