ETV Bharat / state

थाने में मिलेगा मोबाइल और लैपटॉप, कई पुलिस स्टेशन में हो रही तैयारी - नक्सली इलाकों के बच्चों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक

अब थानों में मोबाइल और लैपटॉप मिलेंगे. इसके लिए पलामू पुलिस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक (Electronic Gadget Bank) तैयार कर रही है. इस बैंक के माध्यम से नक्सल हीट इलाकों के बच्चों को लैपटॉप, मोबाइल मुहैया कराए जाएंगे, ताकि उनकी ऑनलाइन क्लास में कोई दिक्कत न आए.

police preparing electronic gadget bank for children of naxalite areas in palamu
समाहरणालय
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 2:36 PM IST

पलामू: जिले के नक्सलहीट (नक्सल प्रभावित) इलाकों के बच्चों को डिजिटल फ्रेंडली(Digital friendly) बनाने की कवायद तेज हो गई है. लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट की कमी इसमें आड़े न आए. इसके लिए पलामू पुलिस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक (Electronic Gadget Bank) तैयार कर रही है. इस बैंक के माध्यम से नक्सल हीट इलाकों के बच्चों को गैजेट मुहैया कराए जाएंगे, ताकि इन्हें डिजिटल फ्रेंडली बनाया जा सके. जिससे कोविड संकट के इस दौर में बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. पलामू के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की पहल से गरीब बच्चों को काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Child Trafficking: पलामू के नौनिहालों पर बिहार के बाल तस्कर गिरोह की गिद्ध नजर

पलामू के कई थानों में तैयार हो रहा बैंक


पलामू पुलिस मेदिनीनगर टाउन, चैनपुर, पड़वा, छत्तरपुर, हरिहरगंज, पांकी, हुसैनाबाद, रेहला और सतबरवा थाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक (Electronic Gadget Bank) तैयार कर रही है. इन सभी थानों में आम लोगों से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. आम लोगों से पुलिस ने अपील की है कि जिनके पास ये इलेक्ट्रॉनिक सामग्री है और उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो वे थानों में जमा कर दें ताकि उनके बेकार पड़े गैजेट के सहारे किसी गरीब बच्चे की जिंदगगी में शिक्षा का उजियारा फैलाया जा सके.

ये भी पढ़ें-झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जमा करने वालों को दी जाएगी रसीद


पलामू पुलिस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) जमा करने वालों को रसीद भी देगी. इस रसीद के माध्यम से पता चल जाएगा कि मोबाइल किसे दिया गया है और कब दिया गया है. बच्चों के बीच वितरित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) पर पुलिस नजर रखेगी. फिलहाल पलामू के सरकारी स्कूलों में चार लाख गरीब बच्चे नामांकित हैं. जिनमें से 1.5 लाख के करीब ही बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं. पलामू रेंज की पुलिस ने कुछ साल पहले तारे जमीन पर एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराया गया था.

पलामू: जिले के नक्सलहीट (नक्सल प्रभावित) इलाकों के बच्चों को डिजिटल फ्रेंडली(Digital friendly) बनाने की कवायद तेज हो गई है. लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट की कमी इसमें आड़े न आए. इसके लिए पलामू पुलिस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक (Electronic Gadget Bank) तैयार कर रही है. इस बैंक के माध्यम से नक्सल हीट इलाकों के बच्चों को गैजेट मुहैया कराए जाएंगे, ताकि इन्हें डिजिटल फ्रेंडली बनाया जा सके. जिससे कोविड संकट के इस दौर में बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. पलामू के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की पहल से गरीब बच्चों को काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Child Trafficking: पलामू के नौनिहालों पर बिहार के बाल तस्कर गिरोह की गिद्ध नजर

पलामू के कई थानों में तैयार हो रहा बैंक


पलामू पुलिस मेदिनीनगर टाउन, चैनपुर, पड़वा, छत्तरपुर, हरिहरगंज, पांकी, हुसैनाबाद, रेहला और सतबरवा थाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बैंक (Electronic Gadget Bank) तैयार कर रही है. इन सभी थानों में आम लोगों से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. आम लोगों से पुलिस ने अपील की है कि जिनके पास ये इलेक्ट्रॉनिक सामग्री है और उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो वे थानों में जमा कर दें ताकि उनके बेकार पड़े गैजेट के सहारे किसी गरीब बच्चे की जिंदगगी में शिक्षा का उजियारा फैलाया जा सके.

ये भी पढ़ें-झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जमा करने वालों को दी जाएगी रसीद


पलामू पुलिस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) जमा करने वालों को रसीद भी देगी. इस रसीद के माध्यम से पता चल जाएगा कि मोबाइल किसे दिया गया है और कब दिया गया है. बच्चों के बीच वितरित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) पर पुलिस नजर रखेगी. फिलहाल पलामू के सरकारी स्कूलों में चार लाख गरीब बच्चे नामांकित हैं. जिनमें से 1.5 लाख के करीब ही बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं. पलामू रेंज की पुलिस ने कुछ साल पहले तारे जमीन पर एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराया गया था.

Last Updated : Jul 6, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.