ETV Bharat / state

मिशन बूढ़ा पहाड़: कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रहे सुरक्षाबल, टॉप पर फहराया तिरंगा - Jharkhand News

झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगातार अभियान चला रही (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. पिछले कुछ दिनों से बड़े-बड़े अधिकारी यहां कैप कर रहे हैं. जवानों ने इस इलाके में बूढ़ा नदी पर कुछ ही दिनों में पुल का निर्माण कर दिया.

Jharkhand Police action continues in Budha Pahar
Jharkhand Police action continues in Budha Pahar
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:29 PM IST

पलामू: बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस जारी (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. इस अभियान के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने खुद से कच्चा पुल और रास्ता तैयार किया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और सीआरपीएफ डीआईजी विनय नेगी ने दो दिनों तक बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प किया है और अभियान की मॉनिटरिंग की. अभियान के क्रम में सुरक्षाबल तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बूढ़ा नदी पर पुल का निर्माण, तिसिया और नावाडीह गांव में बनेंगे पुलिस पिकेट

झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रही है. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए दोनों जगह पर फोर जी मोबाइल टावर लगाने की योजना है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया और नवाटोली के लिए कच्चे रास्ते बनाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों का पहला लक्ष्य है कि तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित हो जाए. कैम्प बनाने के लिए आधा दर्जन जेसीबी और 40 से अधिक ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Jharkhand Police action continues in Budha Pahar
बूढ़ा नदी पर कच्चा पुल
बूढ़ा नदी अभियान के क्रम में बनती थी बाधा, बनाया पूल: बूढ़ा पहाड़ अभियान के क्रम में बूढ़ा नदी सबसे बड़ी बाधा थी. बरसात के दिनों में इस इलाके में अभियान चलाना मुश्किल था. सुरक्षाबलों ने बूढ़ा नदी पर ह्यूम पाइप के माध्यम से पुल बनाया और तिसिया कैम्प तक कच्चा रास्ता बना लिया है. तिसिया के ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. करीब 300 मीटर चौड़े बूढ़ा नदी में बरसात के दिनों में पानी भर जाता था जिस कारण सुरक्षाबल आगे नहीं बढ़ पाते थे. जवानों ने 1 सप्ताह में ही कच्चा पुल बनाकर तैयार कर लिया है. जवानों ने बूढ़ा पहाड़ के इलाके में लगाया तिरंगा: अभियान के क्रम में बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सुरक्षा बल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. अभियान में शामिल जवानों ने बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया के पहाड़ से और ऊपर तिरंगा लगाया है. अभियान के क्रम में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गतिविधि को लेकर माओवादी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. लेकिन सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि माओवादी इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा वाल अभियान के क्रम में एक एक इलाके को सैनिटाइज कर रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ अभियान में 40 कंपनियों से भी अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

पलामू: बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस जारी (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. इस अभियान के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने खुद से कच्चा पुल और रास्ता तैयार किया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और सीआरपीएफ डीआईजी विनय नेगी ने दो दिनों तक बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प किया है और अभियान की मॉनिटरिंग की. अभियान के क्रम में सुरक्षाबल तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बूढ़ा नदी पर पुल का निर्माण, तिसिया और नावाडीह गांव में बनेंगे पुलिस पिकेट

झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रही है. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए दोनों जगह पर फोर जी मोबाइल टावर लगाने की योजना है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया और नवाटोली के लिए कच्चे रास्ते बनाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों का पहला लक्ष्य है कि तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित हो जाए. कैम्प बनाने के लिए आधा दर्जन जेसीबी और 40 से अधिक ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Jharkhand Police action continues in Budha Pahar
बूढ़ा नदी पर कच्चा पुल
बूढ़ा नदी अभियान के क्रम में बनती थी बाधा, बनाया पूल: बूढ़ा पहाड़ अभियान के क्रम में बूढ़ा नदी सबसे बड़ी बाधा थी. बरसात के दिनों में इस इलाके में अभियान चलाना मुश्किल था. सुरक्षाबलों ने बूढ़ा नदी पर ह्यूम पाइप के माध्यम से पुल बनाया और तिसिया कैम्प तक कच्चा रास्ता बना लिया है. तिसिया के ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. करीब 300 मीटर चौड़े बूढ़ा नदी में बरसात के दिनों में पानी भर जाता था जिस कारण सुरक्षाबल आगे नहीं बढ़ पाते थे. जवानों ने 1 सप्ताह में ही कच्चा पुल बनाकर तैयार कर लिया है. जवानों ने बूढ़ा पहाड़ के इलाके में लगाया तिरंगा: अभियान के क्रम में बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सुरक्षा बल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. अभियान में शामिल जवानों ने बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया के पहाड़ से और ऊपर तिरंगा लगाया है. अभियान के क्रम में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गतिविधि को लेकर माओवादी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. लेकिन सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि माओवादी इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा वाल अभियान के क्रम में एक एक इलाके को सैनिटाइज कर रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ अभियान में 40 कंपनियों से भी अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.