पलामूः लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर गरीब परिवार को 72 हजार सालाना देने की घोषणा को केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने फ्लॉप शो बताया है. जयंत सिन्हा पलामू में भाजपा की संकल्प सभा में भाग लेने आए हुए थे.
मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की घोषणा फ्लॉप शो है. इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जयन्त सिन्हा केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी का अधिकृत बयान भी आएगा.
ये भी पढ़ें-रांची में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छाया अंधेरा, कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान
राहुल गांधी की घोषणा को व्यावाहारिक तौर पर असंभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे लागू करना मुश्किल है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है जिसे सिर्फ भाजपा ही मुद्दा बना रही है.