पलामू: जिले में प्रमंडलीय आयुक्त का पद पिछले एक साल से खाली था. सोमवार को आईएएस अधिकारी जटाशंकर चौधरी ने प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में योगदान दिया है. इसे लेकर राज्य सरकार के ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. जटाशंकर चौधरी के पदभार ग्रहण पर पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा और डीसी शशिरंजन ने स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं: गंभीर बीमारी से जूझ रही है 14 महीने की मासूम, 22 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान
जटाशंकर चौधरी ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करें, ताकि आम जनों को किसी प्रकार की समस्या न हो, सरकारी प्रक्रिया जवाबदेही के स्तर पर निर्धारित है, सिर्फ इसके बेहतर अनुपालन की जरूरत है. उन्होंने कहा सब मिलकर काम करें और पलामू प्रमंडल के विकास की ओर ले जाएं.