ETV Bharat / state

पलामू में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी, इंसास में फंस गई थी गोली, रिम्स रेफर - पलामू न्यूज

पलामू में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी हो गया (IRB jawan injured during firing in Palamu) है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:58 PM IST

पलामूः जिले के लेस्लीगंज स्थित जैप 8 में नाइट फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी हो गया है (IRB jawan injured during firing in Palamu). जख्मी जवान का नाम हीरानंद है. जिन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. जैप 8 में आईआरबी में भर्ती हुए जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसी क्रम में रविवार की रात नाइट फायरिंग में जवान हीरानंद जख्मी हो गया. हीरानंद के इंसास में गोली फंस गई थी और फट कर उसे छरे लग गए.

हालांकि, जवान को रांची के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस के वरीय अधिकारी जख्मी जवान के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं. जवान के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गोली के छर्रे लगे हैं. जानकारी के अनुसार जैप 8 मुख्यालय में आईआरबी और जैप जवानों के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. जवान पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहा है. रविवार को जवानों की नाइट फायरिंग की प्रैक्टिस थी.


इसी क्रम में सभी जवान फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे. जवान हीरानंद ने फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान अपने सेमी ऑटोमेटिक रायफल इन्सास से फायरिंग की थी, लेकिन गोली इन्सास के अंदर ही फंस गई थी. जवान गोली निकालने की कोशिश कर रहा था, इसी क्रम में गोली में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद गोली के छर्रे से जवान जख्मी हो गया. अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. जवान का हालचाल जानने पलामू एसपी सह जैप 8 के प्रभारी कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा MMCH पहुंचे थे. एसपी ने जख्मी जवान का हाल चाल जाना और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भिजवाया. MMCH के डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई थी.

पलामूः जिले के लेस्लीगंज स्थित जैप 8 में नाइट फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी हो गया है (IRB jawan injured during firing in Palamu). जख्मी जवान का नाम हीरानंद है. जिन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. जैप 8 में आईआरबी में भर्ती हुए जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसी क्रम में रविवार की रात नाइट फायरिंग में जवान हीरानंद जख्मी हो गया. हीरानंद के इंसास में गोली फंस गई थी और फट कर उसे छरे लग गए.

हालांकि, जवान को रांची के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस के वरीय अधिकारी जख्मी जवान के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं. जवान के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गोली के छर्रे लगे हैं. जानकारी के अनुसार जैप 8 मुख्यालय में आईआरबी और जैप जवानों के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. जवान पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहा है. रविवार को जवानों की नाइट फायरिंग की प्रैक्टिस थी.


इसी क्रम में सभी जवान फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे. जवान हीरानंद ने फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान अपने सेमी ऑटोमेटिक रायफल इन्सास से फायरिंग की थी, लेकिन गोली इन्सास के अंदर ही फंस गई थी. जवान गोली निकालने की कोशिश कर रहा था, इसी क्रम में गोली में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद गोली के छर्रे से जवान जख्मी हो गया. अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. जवान का हालचाल जानने पलामू एसपी सह जैप 8 के प्रभारी कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा MMCH पहुंचे थे. एसपी ने जख्मी जवान का हाल चाल जाना और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भिजवाया. MMCH के डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई थी.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.