पलामू: पूरे राज्य में बालू की भारी किल्लत है. मजदूर पलायन को मजबूर हैं. इस समस्या को लेकर इंटक के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान से जनाक्रोश ट्रैक्टर बाइक रैली का आयोजन किया. साथ ही एक दिन का धरना भी दिया गया. धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा में बिक रहा झारखंड का अवैध बालू, रघुवर दास ने हेमंत के साथ योगी की पुलिस पर भी उठाए सवाल
सभा को संबोधित करते हुए इंटक के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि लगातार दो वर्षो से बालू को लेकर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में भवन निर्माण और विकास कार्य पर असर पड़ा है. लगातार ध्यान दिलाने के बावजूद सरकार चुप्पी साधे हुए है. जनता अब जाग चुकी है. उसके सब्र का बांध अब टूट चुका है. इसी का परिणाम रैली में नजर आया. उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया बालू का अवैध कारोबार अपने अधिकारियों के माध्यम से कराकर सरकारी खजाने में सेंध लगा रहे हैं. इसे हजम नहीं किया जा सकता है.
बालू घाटों की बंदोबस्ती होने से सरकार को मिलेगा राजस्व: विनय कुमार सिंह ने कहा कि बालू घाटों की बंदोबस्ती होने से एक तो सरकार को राजस्व मिलेगा ही, आम लोगों को भी बालू आसानी से सस्ते दर पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि बहुत याचना कर चुके, अब रण के लिए जनता सड़क पर उतरने को मजबूर है. सरकार अब नहीं चेती तो झारखंड के सभी जिलों में जनता सड़क पर उतरेगी. रैली में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, बाइक, चार पहिया वाहन, महिला और पुरुष आठ किलोमीटर चलकर बाडेपुर मैदान पहुंचे.