ETV Bharat / state

पलामू: चाचा ही निकला मासूम भतीजे का हत्यारा, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम

पलामू के रजवाडीह में चार वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि चचेरा चाचा ने ही मासूम की गला दबाकर हत्या की है. दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

innocent-child-murdered-in-land-dispute-in-palamu
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:46 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में चार वर्षीय मासूम की हत्याकांड में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि जिस चाचा ने चार वर्षीय मासूम को हर दिन गोद मे खिलाता था. उसी चाचा ने बेरहमी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मासूम का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: पलामू में चार वर्षीय मासूम अगवा, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजन और आरोपी दीपक के बीच जमीन का विवाद था, दीपक बच्चे का चचेरा चाचा है, परिजनों का बाई पास के लिए जमीन अधिग्रहित किया जाना है, जिसका मुआवजा मिलने वाला था, इसको लेकर जमीन की मापी होने वाली थी, दीपक ने मासूम का बदला फुसलाकर अपहरण किया और खुद की गंजी से गला दबा कर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद झाड़ियों से शव को छुपा दिया गया था.



होटल में घूमने आया था चार वर्षीय मासूम
एसपी ने बताया कि बुधवार को दोपहर में चार वर्षीय मासूम जिस होटल में घूमने गया था वह आरोपी दीपक का होटल है, होटल से ही बहला फुसला कर दीपक बच्चे को घर ले जाने की बात कहकर गांव के स्कूल के पास ले गया और वहीं उसे मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने बताया कि जिस गंजी से बच्चे का गला दबाया गया है, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, खेत में मिला युवक का शव


स्पीडी ट्रायल के माध्यम से होगी मामले की सुनवाई
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि बच्चे का पता नहीं लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, इस दौरान ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दीपक का नाम सामने आया था, दीपक को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करवाई जाएगी, ताकि आरोपी को सजा दिलवाई जा सके.

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में चार वर्षीय मासूम की हत्याकांड में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि जिस चाचा ने चार वर्षीय मासूम को हर दिन गोद मे खिलाता था. उसी चाचा ने बेरहमी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मासूम का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: पलामू में चार वर्षीय मासूम अगवा, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजन और आरोपी दीपक के बीच जमीन का विवाद था, दीपक बच्चे का चचेरा चाचा है, परिजनों का बाई पास के लिए जमीन अधिग्रहित किया जाना है, जिसका मुआवजा मिलने वाला था, इसको लेकर जमीन की मापी होने वाली थी, दीपक ने मासूम का बदला फुसलाकर अपहरण किया और खुद की गंजी से गला दबा कर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद झाड़ियों से शव को छुपा दिया गया था.



होटल में घूमने आया था चार वर्षीय मासूम
एसपी ने बताया कि बुधवार को दोपहर में चार वर्षीय मासूम जिस होटल में घूमने गया था वह आरोपी दीपक का होटल है, होटल से ही बहला फुसला कर दीपक बच्चे को घर ले जाने की बात कहकर गांव के स्कूल के पास ले गया और वहीं उसे मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने बताया कि जिस गंजी से बच्चे का गला दबाया गया है, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, खेत में मिला युवक का शव


स्पीडी ट्रायल के माध्यम से होगी मामले की सुनवाई
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि बच्चे का पता नहीं लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, इस दौरान ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दीपक का नाम सामने आया था, दीपक को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करवाई जाएगी, ताकि आरोपी को सजा दिलवाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.