पलामू: जिले में यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पलामू के विभिन्न थानों में हर महीने यौन शोषण से जुड़े हुए 40 से अधिक एफआईआर दर्ज हो रहे हैं. कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में होटल या अन्य स्थानों से पकड़े जाते हैं. पलामू पुलिस ने पिछले एक महीने के अंदर 15 से अधिक जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. जोड़ों के बीच प्यार होने और शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार करने के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. साल 2021 में पलामू में इस तरह के दर्जनों एफआईआर दर्ज किए गए थे. बालिगों की ओर से इस तरह की शिकायत सामने आने के बाद कई मामलों में पंचायत कर मामले को सुलझाया गया है.
इसे भी पढ़ें: दो भाई नाबालिग का करते थे यौन शोषण, मिलकर बनाया अश्लील वीडियो, पॉक्सो एक्ट में हुए गिरफ्तार
पलामू के टाउन, छतरपुर और हुसैनाबाद महिला थाना में इस तरह के दर्जनों मामलों की जांच चल रही है. यौन शोषण के मामले में पलामू के दर्जनों युवा जेल जा चुके हैं. कई मामलों में आपसी रिश्तेदारी में प्यार और फिर बाद में शादी से इंकार करने के बाद एफआईआर दर्ज हुए हैं. पलामू बाल संरक्षण आयोग (Child Welfare Commission Palamu) के धीरेंद्र किशोर ने बताया कि जिस तरह से मामले आ रहे हैं वह गंभीर हैं, हर स्तर पर पहल की जरूरत है. मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और पीड़ितों की काउंसलिंग भी की जाती है. ऐसे मामलों में बाल संरक्षण आयोग की टीम गंभीर हो कर कार्रवाई करती है.
पुलिस कार्रवाई के साथ सभी को जागरूक करने की कर रही है पहल: पलामू पुलिस इस तरह के मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई कर रही है. इस तरह के मामलों में दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाती है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि कई नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. पुलिस लगातार अपील कर रही है लोग अपने बच्चों पर ध्यान दें.