पलामू: जिले में कोविड-19 के हालात को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने सुविधाओं को बढ़ाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. राज्य सरकार मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तेजी से स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ा रही है. सरकार ने मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल को 10 वेंटिलेटर और 8 कॉन्सिट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं. दोनों के मिल जाने से कोविड 19 मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी. मेडिकल कॉलेज में अब 28 वेंटिलेटर जबकि 38 कॉन्सिट्रेटर हैं.
ये बी पढ़ें- 14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री
क्या बोले डीपीएम दीपक कुमार
डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि एक वार्ड में 14 कॉन्सिट्रेटर को लगाकर कोविड मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. कॉन्सिट्रेटर खुद ही ऑक्सीजन बनाता है, जिससे मरीजों को सीधे उपलब्ध करवाई जाती है. पलामू में कोविड के लगभग पांच हजार एक्टिव मामले हैं. 90 के करीब कोविड मरीज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वेंटिलेटर मिल जाने से पलामू में स्वास्थ सुविधा बढ़ेगी.