पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत कोविड केयर सेंटर चौकड़ी से शुक्रवार को कोरोना वायरस से जंग जीतकर 26 लोग अपने-अपने घर लौट गए. ठीक हुए सभी लोगों को चिकित्सा प्रभारी और जिला पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर ससम्मान घर भेजा.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद और डॉ पीएन सिंह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, प्रखंड प्रमुख राज कुमारी देवी समेत 26 लोगों को प्रमाण पत्र देकर तालियों के साथ कोविड केयर सेंटर से विदा किया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची दुमका, कल पुलिस लाइन मैदान में फहराएंगी तिरंगा
चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमण से ठीक हुए लोगों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सेंटर में और कर्मचारियों की व्यवस्था कर दी गई है. ठीक हुए लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्होंने वायरस से जंग जीत लिया है. उन्हें काफी सुकून मिल रहा है. उन्होंने कोविड सेंटर की व्यवस्था पर संतोष जताया है.