पलामूः जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बालू का अवैध उत्खनन करने वाले बालू माफिया के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया है. इसी कड़ी में हुसैनाबाद में अवैध बालू लेकर शहर आ रहे 7 ट्रैक्टर को बालू के साथ जब्त किया है.
एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से रात के अंधेरे में हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का अवैध उत्खनन होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम बनाकर हुसैनाबाद के हरिहर चौक पर अचानक वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई. वहीं देवरी ओपी क्षेत्र के सोनपुरवा बालू घाट से आने वाले तीन और बधुआ घाट के चार ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस को देखकर ट्रैक्टर के ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया डिजिटल e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ
जारी रहेगा अभियान
एसडीपीओ ने बताया कि सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में लगातार जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.