पलामू: जिला की चाय दुकान में महंगी और ब्रांडेड शराब बेची जाती थी, इसका खुलासा पुलिस की छापेमारी में हुआ है. पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के गुड़पट्टी से एक चाय दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है.
शराब के अवैध कारोबार के आरोप में पुलिस ने मुकेश खत्री नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को डाई-डे था. पुलिस को सूचना मिली की गुड़पट्टी के इलाके में चाय दुकान से शराब बेची जा रही है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश खत्री को गिरफ्तार किया. लगातार दो दिनों तक छापेमारी के बाद पुलिस ने महंगी ब्रांडेड शराब तीन पेटी जबकि भारी मात्रा में बियर जब्त किया.
ये भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह-लद्दाख की जनता का जताया आभार, 26 में 15 सीटों पर BJP का कब्जा
एसडीपीओ ने बताया कि मामले में मुकेश खत्री एक शराब दुकान से खरीद कर कारोबार करता था. मामले में पुलिस शराब के कारोबारी से भी पूछताछ करेगी. अभियान में टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा, टीओपी वन के प्रभारी नबी अंसारी शामिल रहे.