ETV Bharat / state

पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने कर ली खुदकुशी, पेड़ से लटका हुआ मिला शव - Hindi News Updates

पलामू में पत्नी झगड़ा के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Palamu News
Palamu News
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:42 PM IST

पलामू: जिला के नौडीहा थाना क्षेत्र में झगड़ा कर पत्नी का चला जाना एक व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा की उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. रविवार की रात एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी सीता भुइयां के बेटे बबन भुइयां के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: ससुराल से भागकर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, मां ने पति पर लगाया था गायब करने का आरोप


मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलने के बाद नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारा. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बबन भुइयां की पत्नी अपने मायके, रुदवा गांव चली गई थी. संभावना है कि इसी से नाराज होकर युवक ने फांसी लगा ली हो. हालांकि मृतक बबन की पत्नी इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है और मामले की कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

पलामू: जिला के नौडीहा थाना क्षेत्र में झगड़ा कर पत्नी का चला जाना एक व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा की उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. रविवार की रात एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी सीता भुइयां के बेटे बबन भुइयां के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: ससुराल से भागकर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, मां ने पति पर लगाया था गायब करने का आरोप


मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलने के बाद नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारा. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बबन भुइयां की पत्नी अपने मायके, रुदवा गांव चली गई थी. संभावना है कि इसी से नाराज होकर युवक ने फांसी लगा ली हो. हालांकि मृतक बबन की पत्नी इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है और मामले की कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.