पलामू: जिले के हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने मुस्लिम समुदाय को रमजान महीने की मुबारकबाद देते हुए इसे सुरक्षित तरीके से लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए मनाने की अपील की है. उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर मुस्लिम समुदाय को संदेश देते हुए कहा है कि रमजान का महीना शुरू हो गया है. रमजान के पाक महीने को मिलकर मनायें. मगर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की है.
एसडीपीओ ने पांच से अधिक व्यक्ति कहीं इकट्ठा नहीं होने, अपने-अपने घरों में ही नमाज और तरावीह पढ़ने की हिदायत दी है. उन्होंने इफ्तार पार्टी नहीं करने, बाजार या अन्य जरूरी काम के लिए घर से निकलें तो मास्क लगाकर निकलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मास्क लगाना अनिवार्य है. बाजार में खरीदारी करते समय आपस में एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें. कहीं भी भीड़भाड़ न करें और दूरियां बनाकर रहें. एसडीपीओ ने कहा कि रमजान को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का धार्मिक और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने का लोगों से आह्वान किया. रमजान में कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं करने की अपील की. एसडीपीओ ने गली-मुहल्ले में भीड़ नहीं लगाने पर बल दिया है और कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में अल्लाह की इबादत करें. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से रमजान उल मुबारक की इबादत करेंगे. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करें, घर पर रहें, पुलिस प्रशासन उनकी हिफाजत के लिए हमेशा तत्पर हैं.