पलामूः कोरोना का कहर इंसानों के साथ जानवरों पर भी ढहा रहा है. हैदराबाद में आठ शेरों के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया.
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित, किए गए आइसोलेट
वन्य जीवों को कोविड 19 से बचाने के लिए कई प्रोटोकॉल लागू किए गए है. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में पर्यटक गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.
पलामू टाइगर रिजर्व 1026 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है सभी इलाकों में वन्य जीवों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पलामू टाइगर रिजर्व बाघ, हाथी, चीतल, बायसन, तेंदुआ, बायसन के लिए चर्चित रहा है.
एक-एक वन्य जीवों पर रखी जा रही निगरानी पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सभी वन्यजीवों पर निगरानी रखी जा रही है. टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक वाईके दास ने बताया कि कोविड-19 को लेकर पीटीआर इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं और कोविड-19 का प्रोटोकॉल लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को कोविड-19 टेस्ट करवाने को कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के कारण गुजरात के राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघर बंद
जिन कर्मियों में इससे जुड़े हुए लक्षण पाए जाएंगे उन्हें ड्यूटी से हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्क पीटीआर के जितने भी कर्मी हैं सभी को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करके ही ड्यूटी पर जाने की इजाजत है.
पेट्रोलिंग गाड़ी को किया जा रहा सेनेटाइज
पीटीआर में पेट्रोलिंग करने वाली सभी गाड़ियों और कर्मियों को सेनेटाइज करके ही इलाके में जाने की इजाजत है. बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग गाड़ी के एक-एक कर्मियों पर भी निगरानी रखी जा रही है. सभी कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए भी लिखा गया है.