पलामू: सोमवार से लगातार हो रही बारिश से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. ज्यातर गांव बारिश के पानी से लाबालब भर चुके हैं. कई गांवों का संपर्क मुख्य पथ और प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन क्षेत्रों में हजारों एकड़ में धान की खड़ी फसल पानी की वजह से बर्बाद हो गई है. इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय हुसैनाबाद, प्रखंड मुख्यालय मोहम्मदगंज और हैदरनगर से कई गांवों का संपर्क कट गया है. स्कूलों में शिक्षक तो किसी तरह पहुंचें मगर बच्चे नहीं आए. हैदरनगर प्रखंड के मुख्य पथ से बहरपुरा गांव तक आने-जाने वाली सड़कों का पुलिया बह गया. इटवा गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की भी पुलिया बह गई. कलानगर पंचायत हुसैनाबाद के अलावा प्रखंड मुख्यालय हैदरनगर और मोहम्मदगंज के कई घरों में पानी घुस गया है. अनुमंडल क्षेत्र में बड़ी संख्या में कच्चे मकान भी गिर गए हैं. बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हैं. बारिश से होने वाली तबाही पर प्रशासन सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- सालों से बंद पड़ा है करोड़ों की लागत से बना रेफरल अस्पताल, इलाज के लिए लोग जाते हैं बंगाल
पलामू के उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बीडीओ ने सभी मुखियों को अपने पंचायत क्षेत्र में बारिश से होने वाली तबाही और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तत्काल सहायता की बात कही है. बारिश की वजह से इलाके की बिजली भी गुल है.