ETV Bharat / state

एक घंटे तक आवास पर दरबार सजाता था घूसखोर बीडीओ, घर से 60 हजार रुपए बरामद

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 3:24 PM IST

hariharganj bdo arrested in palamu
पलामू के हरिहरगंज BDO को ACB ने गिरफ्तार किया

10:46 February 12

पलामू के हरिहरगंज बीडीओ 7 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू के हरिहरगंज BDO को ACB ने गिरफ्तार किया

पलामू: प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो को गिरफ्तार किया है. बीडीओ सुबह 8 से 9 बजे तक दरबार लगाते थे. इसी दरबार में एसीबी की टीम ने रेड किया था. एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: 18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

एक दिन पहले एसीबी की टीम ने दरबार की रिकॉर्डिंग की थी जहां शिकायतकर्ता कमलेश यादव को पुर्जे पर 9 हजार रुपए लिख कर दिया गया था. बाद में यह सात हजार रुपए पर तय हुआ था. गुरुवार को एसीबी ने शिकायत की जांच की और शुक्रवार को दरबार में रेड किया. जागो महतो इससे पहले गढ़वा जिला में तैनात थे. करीब आठ महीने पहले वह हरिहरगंज में तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था. एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार हरिहरगंज के तेतरिया के रहने वाले संतोष कुमार यादव को कूप बनाने की योजना मिली थी. कूप निर्माण के एमबी बुक करने की एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष यादव से सात हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे. शिकायत लेकर संतोष यादव एसीबी के पास गये थे. एसीबी ने स्पेशल टीम बनाकर हरिहरगंज स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के घर में छापेमारी की और सात हजार रुपये घूस लेने के आरोप में बीडीओ को गिरफ्तार किया. जागो महतो हरिहरगंज में आठ महीने पहले पद पर तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था.

यह भी पढ़ें: राज्य सभा LIVE : राज्य सभा में सीतारमण बोलीं- मुद्रा योजना का लाभ 'दामाद' उठाते हैं

पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने दूसरी बार किसी बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले गढ़वा के बिशुनपुरा बीडीओ को गिरफ्तार किया गया था. एसीबी के गठन से पहले रांची निगरानी ने बिश्रामपुर बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पलामू प्रमंडलीय एसीबी का सबसे बड़ा ट्रैप सहायक कर आयुक्त थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. 2020 में एसीबी ने 19 को गिरफ्तार किया था जबकि 2021 में अब तक 3 की गिरफ्तारी हुई है.

10:46 February 12

पलामू के हरिहरगंज बीडीओ 7 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू के हरिहरगंज BDO को ACB ने गिरफ्तार किया

पलामू: प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो को गिरफ्तार किया है. बीडीओ सुबह 8 से 9 बजे तक दरबार लगाते थे. इसी दरबार में एसीबी की टीम ने रेड किया था. एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: 18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

एक दिन पहले एसीबी की टीम ने दरबार की रिकॉर्डिंग की थी जहां शिकायतकर्ता कमलेश यादव को पुर्जे पर 9 हजार रुपए लिख कर दिया गया था. बाद में यह सात हजार रुपए पर तय हुआ था. गुरुवार को एसीबी ने शिकायत की जांच की और शुक्रवार को दरबार में रेड किया. जागो महतो इससे पहले गढ़वा जिला में तैनात थे. करीब आठ महीने पहले वह हरिहरगंज में तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था. एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार हरिहरगंज के तेतरिया के रहने वाले संतोष कुमार यादव को कूप बनाने की योजना मिली थी. कूप निर्माण के एमबी बुक करने की एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष यादव से सात हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे. शिकायत लेकर संतोष यादव एसीबी के पास गये थे. एसीबी ने स्पेशल टीम बनाकर हरिहरगंज स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के घर में छापेमारी की और सात हजार रुपये घूस लेने के आरोप में बीडीओ को गिरफ्तार किया. जागो महतो हरिहरगंज में आठ महीने पहले पद पर तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था.

यह भी पढ़ें: राज्य सभा LIVE : राज्य सभा में सीतारमण बोलीं- मुद्रा योजना का लाभ 'दामाद' उठाते हैं

पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने दूसरी बार किसी बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले गढ़वा के बिशुनपुरा बीडीओ को गिरफ्तार किया गया था. एसीबी के गठन से पहले रांची निगरानी ने बिश्रामपुर बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पलामू प्रमंडलीय एसीबी का सबसे बड़ा ट्रैप सहायक कर आयुक्त थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. 2020 में एसीबी ने 19 को गिरफ्तार किया था जबकि 2021 में अब तक 3 की गिरफ्तारी हुई है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.