पलामूः जिला में एक मदरसा से हथियार बरामद किया गया है, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. व्यक्ति के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि व्यक्ति को पिस्तौल कहां से मिली और किन कारणों से गन खरीदी गयी है.
इसे भी पढ़ें- NIA Raid In Lohardaga: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने लोहरदगा में की छापेमारी, अवैध हथियार और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
मदरसा में हथियार मिलने की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में संचालित एक मदरसा में हथियार रखा गया है. इसी सूचना के आलोक में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में मदरसा में मौजूद एक व्यक्ति के पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मदरसा से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है, पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है, इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यह मदरसा पिपराटांड़ के केलहवा के इलाके में संचालित है और मदरसा में 300 से 400 बच्चे पढ़ाई करते हैं. जानकारी के अनुसार मदरसा को सरकारी अनुदान भी मिलता है. इस खबर के बाद से पुलिस और दंडाधिकारी इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. बता दें कि हिरासत में लिया व्यक्ति लोहरसी का रहने वाला है. पिपराटांड़ थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिस इलाके में यह मदरसा संचालित है, वह पलामू प्रमंडल के मुख्यालय में मेदिनीनगर से करीब 75 किलोमीटर दूर है, यह इलाका चतरा सीमा से सटा हुआ है. जिस इलाके के मदरसे से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है वो नक्सल प्रभावित इलाका रहा है.