पलामूः जिले में अनुसूचित जाति छात्रावास को एनजीओ के हाथों में सौपने का विरोध शुरू हो गया है. दर्जनों की संख्या में होस्टल की छात्राएं हांथों में तख्तियां लिए हुए पलामू समाहरणालय पंहुची और जिला प्रशासन के निर्णय का विरोध किया.
मेदिनीनगर के सद्दीक मंजिल चौक के पास 50 छात्राओं के रहने की क्षमता वाला एसटी छात्रावास 2017 में बन कर तैयार हुआ था. उसी परिसर में 200 क्षमता वाला छात्रावास मौजूद है. जिसमें करीब 300 छात्राएं रह रही हैं. कुछ दिनों पहले कल्याण विभाग ने पलामू समाज कल्याण विभाग को एनजीओ के माध्यम से छात्रावास को संचालित करने को कहा था. इसी का छात्राएं विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेना होगा. अगर ऐसा नहींं होता है तो वे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगी.