पलामू: जिले केपीपरा वरदाग में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकआयोजित की गई. जिसमेंराजद कार्यकर्ताओं ने पलामू लोकसभा क्षेत्र से घुरन राम को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
वहीं, मुख्य अतिथि राजद के प्रधान महासचिव सह हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंंह यादव ने कहा कि घुरन राम जैसे नेता को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है. ये सराहनीय है. उन्होंंने लोकसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार घूरन राम को विजयी बना कर यूपीए गठबंधन को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 8 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, 5 घरों में डकैती करने की थी योजना
संजय कुमार सिंंह यादव ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार घुरन राम का नामांकन 6 अप्रैल को होगा. उन्होंने भारी संख्या में मेदिनीनगर पहुंचने का लोगों से आह्वान किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता संदीप पासवान, बुधन सिंह यादव, विकाश यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र पासवान, राजेश राजवंशी, कामाख्या नारायण सिंह, हुसैनाबाद नगर अध्यक्ष शशि कुमार, ददन पासवान, सत्येंद्र यादव, राजद प्रवक्ता राज अली, विनय सिंह यादव, पलामू युवा उपाध्यक्ष संजय यादव, सतेन्द्र भुइयां, बिंदेश्वरी सिंह यादव, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश सिंह, मनोज सिंह, लल्लू पासवान, विनोद पासवान, विनय पासवान, प्रभु कुमार यादव, राजेंद्र यादव, विजय यादव, महेंद्र यादव, अरविंद पासवान, गुप्ता पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.