पलामूः अगले मंगलवार को लॉक डाउन की अवधी 21 दिनों की हो जाएगी. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के साथ-साथ प्रशानिक तंत्र भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पलामू जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवा रही है जबकि लोगो तक राहत पंहुचाने के की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
नेशनल हाइवे पर खुलेगा गैराज, सोशल डिस्टेंस का होगा पालन
चेन समिति की बैठक में कहा गया कि 20 अप्रैल तक हर हाल में पलामू के सभी लोगो के पास मई महीने तक का राशन पंहुच जाना है. इसके लिए वाहनों का इस्तेमाल होना है. वाहन खराब होने की स्थिति में चेन टूट सकता है. इस लिए नेशनल हाइवे पर स्थित गैराजों को खोला जाएगा. इस दौरान भी कहा गया कि गैराज मालिक सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करेंगे.
उज्ज्वला योजना के लाभुकों को तीन महीने तक मिलेगा मुफ्त गैस
पलामू लॉकडाउन के दौरान अगले तीन महीने तक 2.34 लाख लाभुकों को मुफ्त एलपीजी गैस का सिलेंडर दिया जाएगा. जो लाभुक उज्ज्वला योजन के तहत मोबाइल नंबर से रजिस्टर होंगे उन्हें ही यह लाभ दिया जाएगा. सरकार पहले लाभुक के खाता में पैसा देगी, उसी पैसे से एलपीजी गैस लाभुकों को मिलेगा.