पलामू: जिले के नावबाजार थाना क्षेत्र के सोहदाग में दो दिनों से लापता युवती का शव बरामद हुआ है. युवती की कुएं में डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस जगह से युवती का शव बरामद हुआ है, उस जगह पर बारिश का पानी जमा था. बारिश के पानी के कारण यह पता नहीं चल पा रहा था कि वहा पर कुआं है.
इसे भी पढ़ें-नेशनल ग्रिड से जुड़ेगा पलामू का बीमोड-पचम्बा ग्रिड और गढ़वा का भागोडीह ग्रिड, बिजली विभाग ने की पूरी तैयारी
लापता युवती का शव हुआ बरामद
बता दें युवती सुलेखा दो दिनों पहले घर से किसी काम के लिए बाहर निकली थी. उसके बाद से वह लापता थी. सोमवार के दोपहर बाद ग्रामीणों ने देखा कि गांव में एक जगह पर पानी मे शव तैर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को पानी से बाहर निकाला.